झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के एरच थानाक्षेत्र में हुई एक हृदयविदारक घटना में एक युवक ने आज मां पर फावडे से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मामला एरच थाना क्षेत्र के गौती गांव का है जहां पिंटू पाल नामक युवक ने अपनी मां प्रेमादेवी पर फावडे से हमला कर दिया। बेटे के जानलेवा हमले में प्रेमादेवी गंभीर रूप से घायल हो गयी । ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमादेवी को अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पिंटू के पिता देवप्रसाद ने बताया कि गांव में भंडारा था और वह गांव में थे । उन्हें ग्रामीणों से पता चला कि बेटे ने उनकी पत्नी पर घर में फावड़े से हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि पिंटू सिरफिरा है और वह अकसर ग्रामीणों को गाली गलौच करता था। आज शाम भी वह ऐसा ही कर रहा था इस पर मां ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन मां का यह प्रयास बेटे को इतना नागवार गुजरा कि उसने फावड़े से मां पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया कि हमलावर युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रेमादेवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन