ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम झरर निवासी पूरन पाल (40 ) पुत्र बेताली बाईक से ग्राम सरखड़ी की ओर जा रहा था। वह सरखड़ी के पास पहुंचा था, तभी जगदीश (37) पुत्र रामसेवक की बाइक सामने से टकरा गई ।

दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गये । वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से तालबेहट उच्चीकृत स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पूरन पाल को मृत घोषित कर दिया ।
घायल जगदीश को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पूरन पाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।