विनोद खंडकर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट

विनोद खंडकर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में आज 14वे इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खांडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी गोल्ड कप टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ।
विनोद खंडकर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट
 उद्घाटन मुकाबले में एल वी एम हॉकी अकादमी ने ब्लू स्टार क्लब बरेली,रायसेन म प्र टीम की टीम को 5-1 स्कोर से पराजित किया।मैच के पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में झांसी के अंशुल ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई,रायसेन म प्र को 10 वे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को कमल ने गोलपोस्ट में डाल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
दूसरे क्वार्टर के 26 वें मिनट में एलवीएम,झांसी टीम मिले पेनल्टी कॉर्नर को दीपेंद्र ने गोल में परिवर्तित कर स्कोर 2-1कर दिया।तीसरे और चौथे क्वार्टर में रोहित ने 36 वें मिनट में और ऋषभ आनंद ने 39 व 52 वें मिनट में फील्ड गोल कर झांसी टीम को 5-1गोल स्कोर से जीत दिला दी।
विनोद खंडकर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलंपियन/अर्जुन एवर्डी अशोक ध्यानचंद,फिल्म एक्टर गौरव प्रतीक,इंडियन ऑयल के वरिष्ठ डिपो प्रबंधक संदीप कुमार विश्वकर्मा,प्रबंधक परिचालन सुरक्षा निखिल सिंह, माइसेम सीमेंट के प्लांट प्रमुख जी.डी.रावल, हेडलबर्ग माइसेम सीमेंट प्रमुख एडमिनिस्टेटर सुजीत मालिक,शांतनु रघुवंशी,बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित साहू और कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह यादव ने सर्व प्रथम स्व.विनोद खंडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर  मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने  अशोक ध्यानचंद एवं गौरव प्रतीक को सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडकर,प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकार,अशोक ओझा,चंद्रमोहन राय,हिक्मत उल्ला,बृजेंद्र यादव, मुन्नालाल कुशवाहा ने बेज लगा एवं बुके भेंट कर किया।
मैच में मैन ऑफ द चयनसमिति एस के सूरी,नौबत सिंह,अशोक सेन पाली ने एलवीएम के रोहित कुशवाहा को चुना,उन्हें पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने अल्फा हॉकी के सौजन्य से अल्फा हॉकी बैग प्रदान किया।
इस अवसर पर  विनम्र खण्डकर,नरेंद्र गोस्वामी सग्गू,सुरेश भगोरिया,राजेश भिण्डरिया,जे.पी राजेश चौबे,लखन लाल,आर.पी.सिंह,अनिल कश्यप,रहीस मंसूरी,बृजेन्द्र यादव,ओ.एस.भटनागर आदि उपस्थित रहें। सुनील शर्मा ने संचालन एवं सुबोध खण्डकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजेश बिहारी नागपुर,टेक्निकल ऑफिशियल प्रभा गुप्ता मुंबई,अंपायर सचिन चौहान लखनऊ,बलबंत सिंह गोरखपुर,रूपेंद्र कुमार,अमित गुप्ता,जावेद खान, जावेद अल्ताफ।जबकि सुनीता तिवारी,एवं सतीश चंद लाला,ऑफिशियल की भूमिका में रहें।
 26 जनवरी को दोपहर एक बजे से पहला मैच एलवीएम हॉकी अकादमी,झांसी एवं धौलपुर और दूसरा मैच दोपहर 2.30 बजे से आगरा और ग्वालियर के मध्य मैच खेला जाएगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एसएसपी सुधा सिंह सहित रेंज के 10 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मिले पुलिस पदक

Next Story

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) झांसी ईकाई की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)