झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी, 2025 तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। यूपी दिवस के अवसर पर24 जनवारी को सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक पं0 दीनदयाल सभागार में आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के अन्तर्गत दिनांक 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उप्र शासन बेबीरानी मौर्य मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पं़ दीनदयाल सभागार की गैलरी में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी यथा एक जनपद एक उत्पाद, स्टार्टअप व ईज ऑफ डूईंग एवं इन्वेस्ट उप्र द्वारा वन ट्रिलियन इकाॅनमी पर आधारित प्रदर्शनी, प्रगतिमान उ0प्र0 पर आधारित प्रदर्शनी, मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, कुम्भ पर आधारित प्रदर्शनी, प्रदेश की कला संस्कृति व इतिहास पर अधारित प्रदर्शनी, स्वयं सहायता समूहों के स्टाॅल भी लगायी जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलंखंड कनेक्शन