ललितपुर ।बुंदेलखंड के ललितपुर में गुरूवार को अनियंत्रित होकर बाइक के गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हो गई व दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।

थाना पूराकला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरीकला निवासी अनिल 27 वर्ष पुत्र कोमलचंद्र व ग्राम कंधारी कलां निवासी कैलाश 45 वर्ष पुत्र नत्थू अपना बढ़ई का कार्य निपटाकर ग्राम नत्थीखेड़ा से बाइक से अपने घर जा रहे थे । बाईक जब ग्राम लक्ष्मनपुरा के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बचने के चक्कर में जैसे ही बाइक चालक ने बाईक को सड़क किनारे उतारा, वैसे ही वह अनियंत्रित हो गई और पास में बने गड्ढे में गिर गई।
दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये, वहां से गुजर रहे । राहगीरों ने जब देखा तो 108 एंबुलेंस बुलाकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट पहुंचाया, जहां परीक्षणोपरान्त चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया ! कैलाश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
