झांसी। झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के गांवों में सर्दियों की रात में सुरक्षा व्यवस्था में लगे ग्राम प्रहरियों को ठंड से बचने के लिए मंगलवार को कंबल वितरित किये गये।

गुरसराय थाना प्रभारी वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह के मार्गदर्शन में गांवों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले ग्रामीण ,जो ग्राम प्रहरी के रूप में जाने जाते हैं, उनको बढ़ती ठंड में अपना बचाव करते हुए कर्तव्य निवर्हन में मदद के लिए आज कंबल वितरित किये गये।

थाना प्रभारी की इस मानवीय पहल से सभी ग्राम प्रहरी अविभूत नजर आये और उन्होंने थाना प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शनv
