झांसी । बुंदेलखंड में झांसी जिला जेल अधीक्षक कस्तूरी लाल गुप्ता पर जानलेवा हमला करने के दो और आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर (एसपीसिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को नवाबाद थानाक्षेत्र में कार से स्टेशन जाते समय जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर हमला एवं मारपीट करने के दो आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
इस मामले में थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में आज स्वाट और नवाबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस मामले में बीस हजार का इनामी अमित यादव और उसका साथी अमर अहिरवार मुस्तरा रेलवे स्टेशन से पाडली गांव की ओर जा रहे हैं।
पुलिस ने इनकी घेराबंदी की । पुलिस से खुद को घिरा पाकर बदमाशाें ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनके पैर में गोली लगी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इनके पास से दो तमंचे बरामद किये गये। हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटों ने जेलर पर हमले की घटना को अंजाम दिया है । साजिशकर्ताओं में कमलेश की पत्नी सुमित्रा यादव अभी गिरफ्तारी से बची है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
