ग्वालियर ओवरब्रिज

महानगरवासियों के लिए खुशखबरी: एक जनवरी से शुरू हो जायेगी ग्वालियर ओवरब्रिज की दूसरी लाइन

/
झांसी । बुंदेलखंड में झांसी महानगर की ग्वालियर रोड पर बन रहे ओवरब्रिज पर दूसरी लाइन का काम 31 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा और नये साल में इस ब्रिज की दोनों लाइनों पर आवागमन शुरू हो जायेगा।
इस ओवरब्रिज की दोनों लाइनें चालू होने से महानगर वासियों को लंबे समय से आवागमन में हो रही समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
मण्डलायुक्त  बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में समस्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा झांसी मण्डल क तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर व जालौन में किये जा रहे 01 करोड़ से अधिक लागत के निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की आयुक्त सभागार में आज आयोजित समीक्षा बैठक  में  अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ने पूर्ण आश्वत किया कि ओवरब्रिज की दूसरी लाइन का कार्य अन्तिम दौर में चल रहा है। इस कार्य को 31 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा और नये साल की शुरुआत 01 जनवरी से आमजन को आवगमन के लिये उपलब्ध रहेगी।
गौरतलब है कि  ग्वालियर की ओर जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर ओवरब्रिज की एक ही लाइन अभी चालू होने से लोगों को आने जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र के निवासियों को भी निर्माण कार्य जारी होने से काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब आखिरकार नये साल पर ओवरब्रिज की दोनों लाइन चालू हो जाने से न केवल जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के बन जाने से फाटक बंद होने पर होने वाली समय की बरबादी साथ ही क्रॉसिंग से जुड़े अन्य खतरों से भी आम जनता को निजात मिलेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्लेसमेंट कैम्प में 08 का सुरक्षा जवानों एवं 03 का सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए हुआ चयन

Next Story

नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी निलंबित,प्रभावितों को मिला नुकसान का पैसा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)