झांसी । बुंदेलखंड में झांसी नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज चित्रा चौराहे पर सड़क किनारे सब्जियां बेचने वालों की सब्जियों और फलों पर बुलडोजर चला दिया।
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की ऐसी कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उभरे असंतोष में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने मामले को आनन फानन में संज्ञान लिया। नगर आयुक्त ने अतिक्रमण प्रभारी बृजेश वर्मा की इस कार्रवाई से पल्ला झाड़ते हुए स्पष्ट किया कि अतिक्रमण प्रभारी ने आला अधिकारियों के संज्ञान में लाए बिना ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया,जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण प्रभारी को तत्काल प्रभाव से स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया गया है और अग्रिम विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी।
सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि निगम के अधिकारियों ने उन्हें सब्जी उठाने तक का समय नहीं दिया और डंडे भी मारे।बुलडोजर ने न केवल उनके सामान को रौंदा बल्कि उनके तराजू,बांट और दूसरे सामान तथा दिन भर की कमाई भी बटोर कर ले गये।
नगर आयुक्त ने कहा कि प्रभावितों को हुई आर्थिक हानि का भी आंकलन किया जा रहा है और उन्हें हुए आर्थिक नुकसान की भी क्षतिपूर्ति करायी जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन