मालगाड़ी का डिब्ब हुआ बेपटरी

झांसी:मालगाड़ी का डिब्ब हुआ बेपटरी ,यातायात प्रभावित

/

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में गुरुवार सुबह  मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया । झांसी आउटर पर सीपरी पुल के पास मालगाड़ी के डीरेल होने से झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

मालगाड़ी का डिब्ब हुआ बेपटरी

घटना की जानकारी मिलते ही रेल मंडल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में तुरंत डिब्बे को पटरी से हटाकर झांसी-कानपुर मार्ग पर आवागमन सुचारू करने के प्रयास  शुरू किये गये और कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार डिब्बों को पटरी से हटाया गया और मार्ग पर ट्रेन आवागमन सुचारू किया गया।

मालगाड़ी का डिब्ब हुआ बेपटरी

इस दौरान रेस्क्यू अभियान जारी रहने तक यात्री ट्रेनों को रोके जाने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन मालगाड़ी के ट्रैक से हटने के बाद इस मार्ग पर आवागम सुचारू  कर दिया गया।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुबह सात बजकर 56 मिनट पर दुर्घटना हुई ,जिसके बाद तुरंत ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को मौके पर भेजा गया। इसी की मदद से डिब्बे को रीरेल किया गया और दूसरे इंजन की मदद से आगे बढाया गया।लगभग दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद इस मार्ग पर रेल आवागमन सुचारू कर दिया गया। इस कारण वंदे भारत (20171) , चेन्नई एक्सप्रेस (20976) और लोकल ट्रेन इटावा -झांसी आदि  ट्रेनें प्रभावित हुई।

सूत्रों के अनुसार घटना की जांच के लिए एक  कमेटी गठित कर दी गयी है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेसियो ने बाबा साहब के सम्मान मे निकाला पैदल मार्च ,भेजा ज्ञापन

Next Story

एशिया कप विजेता भारतीय कप्तान ज्योति को माउंट लिट्रा स्कूल ने किया सम्मानित

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को