झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक बाबू को आज एंटी करप्शन विभाग की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू को मेडिकल कॉलेज के पास से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। निलंबित शिक्षिका की पदबहाली के नाम पर बाबू यह घूस वसूल रहा था।
पीडित शिक्षिका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी को निलंबित कर दिया गया था और इसके बाद बाबू ने पद बहाली के लिए डेढ़ लाख की रिश्वत की मांग की थी। शिक्षिका ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग की टीम को की। इसी घूस के पैसे को लेकन आज जब बाबू मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो टीम ने उसे रंगे हाथों घूस के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर सदर बाजार थाना लाया गया जहां आगे की पूछताछ की गयी।
शिक्षकों ने नाम का खुलासा नहीं किये जाने की शर्त पर बताया कि निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को निलंबित कर, एक दिन का वेतन काट और ऐसे ही कई तरहों से शिक्षकों से जबरदस्त पैसा वसूला जा रहा है। भ्रष्ट बाबू शिक्षकों को लगातार लूटने का काम कर रहा है। नीचे से ऊपर तक सभी अधिकारियों को पैसे भेजने के नाम पर शिक्षकों से मोटी रकम वसूली जाती है।
इस मामले ने शिक्षा विभाग के तहत बड़े भ्रष्टाचार की एक बार फिर से पोल खोल दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन