ललितपुर । बुंदेलखंड के ललितपुर में सदर कोतवाली अंतर्गत शुक्रवार को सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।
थाना मड़ावरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सतवांसा निवासी राजकुमार (42) पुत्र ग्रीस कुमार वर्मा मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता था । उसकी पत्नी और बच्चे सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अपने मायके ग्राम खडे़रा में रह रहे थे। भोपाल से वह बाइक से वह अपनी ससुराल खडे़रा आ रहा था, वह राजमार्ग 44 पर सागर से ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बमरौला के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बाईक सहित गिर गया।
वहां से निकलने वाले राहगीरों ने उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व उसकी जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई।
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन