झांसी। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर विधानसभा घेराव के लिए नहीं निकल पाने से बुंदेलखंड के झांसी में कांग्रेसियों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला और गुस्साए कांग्रेसियों ने आज धरना प्रदर्शन किया।
यहां कचहरी स्थित गांधी उद्यान में कांग्रेसी सिर और हाथ में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। कांग्रेसियों का आरोप है कि शासन के आदेश पर प्रशासन ने उन्हें लखनऊ जाने से रोक दिया है।
बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि विभिन्न जिलों से कांग्रेसियों को लखनऊ पहुंचने से रोकने की प्रशासन की कवायत दिखती है कि यह सरकार बेहद डरपोक है।
उन्होंने कहा ” हम बुंदेलखंड में भाजपा शासन के तहत हो रही विभिन्न अनियमिताओं ,बढ़ रहे भ्रष्टाचार ,पृथक राज्य की मांग आदि को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए जाने की तैयारी में थे लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया। यह लोग कांग्रेस पार्टी को कुचलने और दबाने का काम कर रहे हैं और सनसनी फैलाने का काम कर रहे हैं लेकिन हम ना तो डरेंगे ना हीं थकेंगे और ना ही रुकेंगे।हम इस सरकार को लगातार घेरने का काम जारी रखेंगे।”
धरने में राहुल रिछारिया, श्रीराम बिलगैया, सुरेन्द्र सक्सेना, इम्तियाज हुसैन, इदरीश खान, मुकेश अग्रवाल, सरला भदौरिया, अशोक सक्सेना, आशिया सिद्धीकी, शमीमा बेगम, वीरेन्द्र कुशवाहा, अरविंद बब्लू, शंभू सेन, हरवंश लाल, शफीक अहमद मुन्ना सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन