धरना प्रदर्शन

गुस्साए कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया धरना प्रदर्शन

//

झांसी। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर विधानसभा घेराव के लिए नहीं निकल पाने से बुंदेलखंड के झांसी  में कांग्रेसियों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला और गुस्साए कांग्रेसियों ने आज धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन

यहां कचहरी स्थित गांधी उद्यान में कांग्रेसी सिर और हाथ में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। कांग्रेसियों का आरोप है कि शासन के आदेश पर प्रशासन ने उन्हें लखनऊ जाने से रोक दिया है।
बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि विभिन्न जिलों से कांग्रेसियों को लखनऊ पहुंचने से रोकने की प्रशासन की कवायत दिखती है कि यह सरकार बेहद डरपोक है।
उन्होंने कहा ” हम बुंदेलखंड में भाजपा शासन के तहत हो रही विभिन्न अनियमिताओं ,बढ़ रहे भ्रष्टाचार ,पृथक राज्य की मांग आदि को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए जाने की तैयारी में थे लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया। यह लोग कांग्रेस पार्टी को कुचलने और दबाने का काम कर रहे हैं और सनसनी फैलाने का काम कर रहे हैं लेकिन हम ना तो डरेंगे ना हीं थकेंगे और ना ही रुकेंगे।हम इस सरकार को लगातार घेरने का काम जारी रखेंगे।”
धरने में राहुल रिछारिया, श्रीराम बिलगैया, सुरेन्द्र सक्सेना, इम्तियाज हुसैन, इदरीश खान, मुकेश अग्रवाल, सरला भदौरिया, अशोक सक्सेना, आशिया सिद्धीकी, शमीमा बेगम, वीरेन्द्र कुशवाहा, अरविंद बब्लू,  शंभू सेन, हरवंश लाल, शफीक अहमद मुन्ना सहित कई कांग्रेसी  उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी और ललितपुर में पुलिस ने कांग्रेसियों को किया नजरबंद

Next Story

झांसी से शुरु हुई सनातन सांस्कृतिक संघ की सनातन रक्षा यात्रा 2.0

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)