बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

मशीन लर्निंग और डेटा साइंस का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पोस्टर का विमोचन

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गणितीय विज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग द्वारा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए मशीन लर्निंग और डेटा साइंस पर 28 फरवरी – 2 मार्च-2025 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय  ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया। सम्मेलन के अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान, मशीन लर्निंग और डेटा विज्ञान पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भारत और दुनिया भर के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग के पेशेवरों को एक साथ लाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह  सम्मेलन प्रतिभागियों को अपने अत्याधुनिक अनुसंधान कार्य प्रस्तुत करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रौद्योगिकी के लगातार विकसित हो रहे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

इस अवसर पर श्री विनय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार, प्रो. एस.पी. सिंह, निदेशक अकादमिक, प्रो. आर.के. सैनी, डीन साइंस, प्रो. एम.एम. सिंह डीन इंजीनियरिंग,  प्रोफेसर अवनीश कुमार और  संकाय सदस्य, डॉ ममता सिंह, डॉ अंजलि सक्सेना, डॉ अतुल मकरारिया, डॉ अनिल केवट,   डॉ धर्मदास कुम्हार, डॉ लावण्या रतन, डॉ सचिन उपाध्याय, डॉ पुनीत मातापुरकर, डॉ रश्मि सिंह, डॉ. प्रियंका पांडे , डॉ वर्षा अग्रवाल, डॉ कमलेश, डॉ राजेंद्र, डॉ विवेक कुमार नामदेव उपस्थित रहे ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : पुलिस ने छह लाख दस हजार के साथ पकड़े 18 जुआरी

Next Story

विदेशी फंडिंग को लेकर मुफ्ती के घर एनआईए का छापा,विरोध में उतरे लोग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)