लेखपाल बैठे धरने पर

दोहरे काम के बोझ से आजिज़ आये लेखपाल बैठे धरने पर

//
झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के तहसील परिसर में आज लेखपाल एक दिवसीय धरने पर बैठे। प्रदर्शनकारी लेखपालों का कहना है कि दोहरे काम के बोझ के कारण उनका प्राथमिक काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और आम जनता परेशान हो रही है।
तहसील परिसर में धरने पर बैठे लेखपालों ने बताया कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण(बीडा) का एक साल पहले गठन हो चुका है और इसके तहत 33 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें पूरा काम तहसील के लेखपालों से लिया जा रहा है जबकि बीडा के राजस्व का पूरा स्टाफ पहुंच हो चुका है फिर भी तहसील के लेखपालों से बीडा का काम लगातार कराया जा रहा है।
लेखपाल बैठे धरने पर
अपने काम के साथ साथ बीडा का काम देखने के कारण उनका क्षेत्रीय स्तर पर मूल काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और क्षेत्र की जनता की परेशानियां लगातार बढ रहीं हैं।
लेखपालों का कहना है इस मामले में उच्चाधिकारियों को लगातार बताया जा रहा है लेकिन कहीं कोई सुनवायी नहीं हो रही है। आला अधिकारियों की कार्यशैली से आजिज आकर लेखपाल एक दिवसीय धरने पर बैठे हैं।
लेखपालों का यह भी कहना है कि जिले में कई लेखपालों की पदोन्नति हो चुकी है लेकिन बीडा के कार्यों के कारण उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है । इस कारण लेखपालों का काफी नुकसान हो रहा है। अन्य जिलों के लेखपाल पदोन्नति का लाभ ले रहे हैं जबकि बीड़ा के काम में उलझे लेखपालों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारी लेखपालों ने साफ किया कि अगर अब भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह अपने आंदोलन को और बढायेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लापरवाह बस चालक ने ऑटो में मारी टक्कर, स्कूली बच्चे हुए घायल

Next Story

झांसी: डबल मर्डर से मचा हडकंप

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)