ललितपुर 05 दिसम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में गुरूवार को दो बाइकों की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई व दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेरवास कलॉ निवासी राम सिंह (80) पुत्र भरत सिंह अपनी मोटरसाइकिल से नगर तालबेहट की तरफ जा रहा था। वह राजमार्ग 44 पर स्थित ग्राम बम्होंरीसर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल उसे ओवरटेक करने के चक्कर में टकरा गयी। इस दुर्घटना में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार थाना बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम टोड़ी निवासी कुलदीप (30) पुत्र भान सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त कुलदीप को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल हुये रामसिंह की हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कुलदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन