श्रीराम कथा की रसधार

झांसी के गणेश इन्क्लेव में 23 से 30 नवंबर के बीच बहेगी श्रीराम कथा की रसधार

//

झांसी 19 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी में  दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के तत्वाधान में 23 से 30 नवम्बर तक मुस्तरा रेलवे स्टेशन रोड स्थित गणेश इन्कलेव में श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है।

इस संबंध में यहां एक स्थानीय होटल में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डा आशीष ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर से श्रीरामकथा के शुरू होने से एक दिन पहले 22 नंवबर को कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा । यह यात्रा सनफ्रान अशोक वैली स्थित मंदिर से प्रारंभ होगी।

उन्होंने बताया कि कथा व्यास सन्त विजय कौशल महाराज के मुखारविंद से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित की कथा (अमृत वर्षा) होगी, कथा स्थल पर तैयारियां अन्तिम चरण में है।
गौरतलब है कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास एक अध्यात्म प्रेरित स्वैच्छिक सेवा संगठन है, जो लंबे समय से उपेक्षित, शोषित, कुष्ठ पीड़ितों की चिकित्सा एवं उनके बालक, बालिकाओ को शिक्षा, स्वास्थ्य स्वावलम्बन एवं संस्कारित करने की भावना के साथ 1997 से डा. आशीष भैया के नेतृत्व में चण्डी घाट हरिद्वार में प्रारम्भ किया गया। दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा संचालित अनेक प्रकल्पों में चिकित्सालय, बिद्यालय, छात्रावास, पर्यावरण संरक्षण, गंगा स्वच्छता, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई जैसे प्रकल्प प्रमुख है।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के प्रकल्पों को समर्पित श्रीराम कथा में देश के अनेक विद्वान संत एवं राजनेताओं की उपस्थिति रहेगी। कथा की तैयारियों में मिशन के कार्यकर्ताओं के साथ अनेक सहयोगी भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य कर रहे हैं। संत विजय कौशल महाराज के मुखारविन्द से होगी अमृत वर्षा मिशन के अध्यक्ष डा. आशीष भैया ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की।
पत्रकार वार्ता के दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष डा जगदीश सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव, सह कार्यक्रम संयोजक अर्पणा दुबे, राम किशन निरंजन, भाजपा मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: एक और शिशु ने तोड़ा दम, मृतक संख्या हुई 12

Next Story

ऑनलाइन गेमिंग की लत ने नर्सिंग की छात्रा को बना दिया अपराधी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को