डीआरएम

रेलवे ट्रैक की स्पीड बढ़ाने और सुरक्षा प्रदान कराने के लिए हम प्रतिबद्ध: डीआरएम

/
झांसी 14 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे का झांसी रेल मंडल ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है। इसके लिए ट्रैक की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए थिक वेब स्विच (टीडब्ल्यूएस) पॉइंट मशीन लगाने का कार्य  किया जा रहा है।
झांसी रेल मंडल
मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि टीडब्ल्यूएस पॉइंट मशीन लगाने से ट्रेनों की गति के साथ सुरक्षा बढ़ेगी । पटरियों में ट्रेनों की दिशा बदलने के लिए टर्न आउट लगे होते हैं, अभी तक उसमें परंपरागत स्विच का प्रयोग होता रहा है। लेकिन, अब थिक वैब स्विच लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और कानपुर खंड तथा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई झांसी और धौलपुर खंड पर  थिक वैब स्विच लगाने का काम जारी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में झाँसी मंडल में विभिन्न रेल यार्ड तथा टर्न आउट लोकेशनों में  कुल 199 थिक वैब स्विच लगाये गये थे।  वर्तमान वित्तीय वर्ष में अक्टूबर 2024 तक 130 स्विच लगाए जा चुके हैं। सितंबर 2024 में 19  लगाए गए थे और अक्टूबर 2024 में भी 19  टीडब्ल्यूएस लगाए गए हैं।
श्री सिन्हा ने बताया कि थिक वैब स्विच  ट्रैक की सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ साथ उसकी लाइफ को भी बढ़ाता है। इस नई तकनीक के प्रयोग से टर्न आउट संबन्धित फेलियर न के बराबर रह जाते है। साथ ही साथ इस पर अनुरक्षण व्यय भी पहले की तुलना में कम आता है। संरक्षा की दृष्टि से यह आधुनिकतम प्रणाली अत्त्यधिक विश्वसनीय पायी गई है, जोकि शुरुआती गति बढ़ाने में सहयोगी साबित होता है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन ,सौंपा ज्ञापन

Next Story

किसानों की खाद की समस्या को राष्ट्रभक्त संगठन ने उठाया

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)