गाड़ी ने रौंदा मासूम बच्चों को

बाल दिवस पर अध्यापक की गाड़ी ने रौंदा मासूम बच्चों को

/

झांसी 14 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के  एक सरकारी स्कूल में बाल दिवस पर गुरूवार को अध्यापक की गाड़ी के नीचे आकर पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।

गाड़ी ने रौंदा मासूम बच्चों को

मामला मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के  एक गांव बडागांव के जगनपुरा प्राइमरी पाठशाला का है जहां बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी स्कूल में अध्यापक के गाड़ी को पीछे करते समय पांच बच्चे गाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गये।

स्कूल के आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर स्कूल परिसर में पहुंचे और  परिजनों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

गाड़ी ने रौंदा मासूम बच्चों को

अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि पांच बच्चों  को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था इनमें से तीन बच्चों के पैरों में ज्यादा चोट होने के कारण झांसी रेफर कर दिया गया है जबकि दो बच्चों पट्टी कर भेज दिया गया1

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाजपा नेता ने काटा तलवार से केक

Next Story

किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन ,सौंपा ज्ञापन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।