झांसी 08 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने राज्य कर विभाग के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली एवं प्रवर्तन कार्यों में फिसड्डी होने पर आज फटकार लगाते हुए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में कर-करेत्तर,राजस्व संग्रह सहित प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस माह भी मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली एवं प्रवर्तन कार्यों में फिसड्डी होने पर फटकार लगायी और विभाग द्वारा अपने निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष लगातार वसूली न करने पर भी असंतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों को शासन ने जो वसूली लक्ष्य दिये हैं उसके सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं है,वित्तीय वर्ष समाप्त होने में केवल 05 माह शेष हैं। सभी विभाग प्लानिंग करते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं ताकि वार्षिक वसूली लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके।
जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा दिये गये वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति लिए रणनीति बनाते हुए कार्य करने की सलाह दी।
राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा करते हुए उपस्थित एसडीएम और सीओ को निर्देश दिये कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रवर्तन कार्यों में भी तेजी लाएं ताकि अवैध शराब के बिक्री को सख्ती से रोका जा सके। उन्होंने दुकानों के बाहर खड़े होकर मदिरा पान करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में स्टांप एवं रेजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान प्रवर्तन कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। प्रवर्तन कार्यों के दौरान विभाग द्वारा 33 अपवंचन के प्रकरण पकड़े।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन