नशे के खिलाफ झांसी में रैली

नशे के खिलाफ झांसी में युद्ध का आह्वान करती रैली का किया गया आयोजन

/

झांसी 08 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी में राज्य बाल अधिकार  संरक्षण आयोग के तत्वाधान में आज “ एक युद्ध ,नशे के विरुद्ध” थीम पर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों ने शिरकत की।

यहां जीआईसी में इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री) डॉ देवेंद्र शर्मा ने जिले के आला अधिकारियों के साथ शिरकत की। अध्यक्ष का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) रती वर्मा ने किया। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय कला उत्सव-24 कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान पाने वाली दिवाश्री को डॉ़ शर्मा और श्रीमती वर्मा ने सम्मानित किया।

नशे के खिलाफ झांसी में रैली

डीआईओएस ने कहा कि प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि बिटिया ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाया जिसके चलते अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान बढायेगी और दिवाश्री को बहुत-बहुत आशीर्बाद दिया और राष्ट्रीय स्तर पर स्थान के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी ।

नशे के खिलाफ झांसी में रैली

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।इस अवसर पर डॉ .शर्मा ने कहा कि एक युद्ध नशे के विरुद्ध राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और नारकोटिक्स विभाग का एक ज्वाइंट एक्शन प्लान है। आज झांसी में रैली का आयोजन कर हमारे स्कूलों के बच्चों ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षकों ने जन सामान्य के समक्ष एक प्रकृटीकरण प्रस्तुत किया है। झांसी नशा मुक्त होगा तो प्रदेश नशामुक्त होगा।

रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधानाचार्य जीआईसी सतीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्वेता साहू सहित जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, प्राथमिक शिक्षकों, भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मास्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Next Story

ललितपुर में सर्पदंश से किसान की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)