सोलर पार्क

झांसी के सोलर पार्क से 2025 में शुरू हो जाएगा बिजली का उत्पादन

/

झांसी 29 अक्टूबर। प्रदेश की योगी सरकार का बुंदेलखंड को सौर ऊर्जा का हब बनाने का सपना 2025 में पूरा होने जा रहा है जब  गरौठा तहसील  में बन रहे 600 मेगावाट के सोलर पॉवर पार्क से  2025 में बिजली उत्पादन की शुरुआत हो जाएगी। यह प्लांट प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

टुस्को लिमिटेड को इस सोलर पार्क की स्थापना का काम कर रहा है। कंपनी के  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज सरदाना ने बताया कि झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के सोलर पार्क की स्थापना का काम चल रहा है। लीज एग्रीमेंट, सोलर पैनल का टेंडर, इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम, ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना के काम तेजी से चल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2025 में हम काम पूरा कर लेंगे और यहां बिजली उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा।

 प्लांट के निर्माण में जुटी कम्पनी के अफसरों के अनुसार सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम तेजी के साथ चल रहे हैं। सोलर पैनल के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने की अवस्था में है। सोलर पार्क के साथ ही 220/400 केवी ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम चल रहा है।

उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड यहां ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम कर रहा है। सोलर पार्क में सोलर पैनल लगाने के लिए टेंडर जारी किये जाने के बाद अब इसे फाइनल किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। यहां इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम का काम पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को दिया गया है। सिस्टम तैयार करने का काम चल रहा है।
यह पार्क निर्माण की अवधि में और उसके बाद बड़ी संख्या में कुशल और अकुशल व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसरों को सृजित करने में भी मददगार साबित हो रहा है। अनुमान है कि प्लांट के निर्माण की अवधि में 5000 से अधिक कुशल और अकुशल लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और प्लांट के तैयार हो जाने के बाद लगभग 500 से अधिक कुशल और अकुशल व्यक्तियों को इसमें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में हुआ ” रन फॉर आयुर्वेद” का आयोजन

Next Story

महाकुंभ प्रयागराज 2025 एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत राई लोकनृत्य कार्यशाला का हुआ समापन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)