रन फॉर आयुर्वेद

झांसी में हुआ ” रन फॉर आयुर्वेद” का आयोजन

//

झांसी 28 अक्टूबर । बुंदेलखंड के झांसी स्थित केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसन्धान संस्थान ने आज नवम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर आयुर्वेद” का आयोजन किया।

संस्थान प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. सीएच. वेंकट  नरसिम्हा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर किया । दौड़ संस्थान से बी.के.डी. चौराहे से होते संस्थान के ‘सी’ ब्लॉक होते हुए वापस संस्थान में समाप्त हुई । दौड़ का  आयोजन एवं सञ्चालन डॉ. विजय कुमार, डॉ.  वैभव चरडे,  संतोष शाक्य एवं  संतोष कुमार साकेत ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जगजीवन राम, नीमा फाउंडेशन के डॉ. अतुल प्रताप सिंह, डॉ. कुबेरनाथ मिश्र, डॉ. शशांक कोटिया, डॉ. अरुण झा, डॉ. महेंद्र वर्मा, डॉ. अतुल खरे, डॉ. प्रतिभा भार्गव, डॉ. सचिन जैन, डॉ. नेहा जैन, डॉ. देवेश रावत, डॉ. दिलीप व बुंदेलखंड राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, झांसी प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो आर० के० राठौर, शिक्षकगण और छात्र छात्राओं ने सहभाग किया।

वैभव सिंह

झांसी ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग: डीआरएम

Next Story

झांसी के सोलर पार्क से 2025 में शुरू हो जाएगा बिजली का उत्पादन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।