रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्याल

कृषि विश्वविद्यालय में नाबार्ड के अधिकारियों की एक दिवसीय बैठक

//
झांसी 30 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।
रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्याल
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) नाबार्ड श्री सुनील कुमार रहे। नाबार्ड के उप-महाप्रबंधक (डीजीएम) नाबार्ड श्री सुशील कुमार ने नाबार्ड के अधिकारियों का परिचय कराते हुए नाबार्ड के कार्यों की चर्चा की।
सीजीएम सुनील कुमार का स्वागत निदेशक शोध डॉ. एसके चतुर्वेदी ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर किया। निदेशक शोध डॉ. एस के चतुर्वेदी ने विवि के विभिन्न शिक्षा, शोध एवं विस्तार की गतिविधियों से नाबार्ड के अधिकारियों को अवगत कराया। सीजीएम नाबार्ड सुनील कुमार ने कहा कि नाबार्ड कई विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। इसमें केन्द्रीय कृषि विवि एवं अन्य संस्थान भी कार्य कर रहे हैं। नाबार्ड का उद्धेश्य बुंदेलखण्ड के साथ – साथ सभी क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देना है।
रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्याल
कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने नाबार्ड के सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि विवि क्रमबद्ध तरीके से प्रगति कर रहा है। विश्वविद्यालय बुंदेलखण्ड की सभी प्रमुख फसलों के साथ – साथ प्रसंस्करण एवं बाजार पर भी कार्य कर रहा है। विवि ने उद्यानिकी में ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी को बुंदेलखण्ड में बढ़ाने का कार्य किया है। इसके साथ – साथ विवि मशरूम, शहद एवं औषधीय पौधों पर भी कार्य कर रहा है जिससे किसानों को लाभ मिल सके।
सभी आगंतुकों ने विवि के विभिन्न तकनीकी ईकाईयों जैसे पॉलीहाऊस, फल बागान एवं स्ट्रॉबेरी-ड्रैगन फ्रूट मॉडल फसल प्रक्षेत्र, बीज उत्पादन इकाई एवं एकीकृत कृषि प्रणाली (आईएफएस) आदि का भ्रमण किया तथा विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में मध्यप्रदेश के दतिया, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जनपदों में किसानो के यहाँ एकीकृत कृषि प्रणाली (आई.ऍफ़.एस.) पर संयुक्त परियोजनाओं को चलाने पर सहमति हुई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (जीएम) नाबार्ड, कमर जावेद, मध्य प्रदेश से नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अधिकारी,भूपेश पाल डीडीएम, झांसी सहित विवि के अधिकारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने उठायी पृथक स्वर्ण मंत्रालय की मांग

Next Story

पुलिस के साथ मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)