एडीजी कानपुर जोन

पुलिस का मनोबल ऊंचा, अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढसंकल्प: एडीजी आलोक

//

झांसी 28 सितंबर। आगामी त्योहारी सीजन में झांसी रेंज में शांति व्यवस्था कायम रखने और आपराधिक तत्वों पर शिकंजा और कसे जाने को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानपुर जोनआलोक कुमार सिंह  ने जनपद का भ्रमण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

एडीजी कानपुर जोन

यहां पुलिस लाइन में हुई अपराध समीक्षा बैठक के बाद एडीजी ने कहा कि अगले माह त्योहारों का सीजन है , नवरात्रि के साथ ही त्योहारों का आगाज हो जायेगा और इससे पहले ही जनपद मेंसभी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर जनपद के थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी और जरूरी निर्देश दिये गये। विसर्जन के दौरान जरूरी तैयारियों, क्षेत्र में बिजली आदिसुचारू व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि रेल को लेकर भी कुछ घटनाएं हुई हैं जिसके बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ पुलिस का समन्वय बनाकर बैठक की है और अब इसे धरातलपर उतारने के लिए दिशानिर्देश दिये गये हैं। रेलवे पुलिस के साथ मिलकर सूचनाओं के आदान प्रदान करने, ऐसी घटनाओं को लेकर संवेदनशील गांवों और इलाकों में हिस्ट्रीशीटरों तथा बाहरी तत्वोंपर पैनी नजर रखने के संबंध में निर्देश दिये गये।

एडीजी कानपुर जोन

श्री सिंह ने साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को रेखांकित करते हुए बताया कि इसकी नित नयी चुनौतियों से निपटने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं। कुछ माफियाओं और गैंगस्टर पर रूकी हुईकार्रवाइयों को आगे बढ़ाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये है।

एडीजी ने स्पष्ट किया कि हालात जैसे हों पुलिस  का मनोबल बहुत ऊंचा है और अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ “ जीरो टॉलरेंस” की नीति पर पुलिस अडिग है। इसी नीति के तहत पूरीदृढसंकल्पता के साथ काम करते हुए शांति व्यवस्था को मजबूत करने का काम अनवरत जारी रहेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर में स्वयं सहायता समूह कर सकता है महत्वपूर्ण योगदान

Next Story

विश्व रेबीज दिवस पर हुआ जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)