बुजुर्ग से दुर्व्यवहार पड़ा भारी

रील बनाने के लिए बुजुर्ग से दुर्व्यवहार पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी

//
झांसी 22 सितंबर। सोशल मीडिया पर कुछ अलग तरह की रील बनाकर ज्यादा से ज्यादा लाइक बटोरने की ख्वाहिश में एक युवक ने राह चलते बुर्जुगवार के साथ जो बदसुलूकी की उस पर नवाबाद थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए संबंधित को गिरफ्तार कर लिया है।
बुजुर्ग से दुर्व्यवहार पड़ा भारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक साइकिल से जा रहे बुर्जुग केचेहरे पर स्प्रे डालता नजर आ रहा है।
उन्होंने बताया कि  यह मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है और मामले का संज्ञान लेकर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनय यादव निवासी गांव खोडन थानाक्षेत्र सीपरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया है।यह यू -ट्यूबर है घटना के संबंध में उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप बनाये गये प्रदेश सचिव

Next Story

बबीना विधानसभा में सेवा पखवाड़े में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को