झांसी 22 सितंबर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विशेष संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्षश्याम लाल पाल ने झांसी में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप को प्रदेश सचिव नामित किया है।
श्री कश्यप को पार्टी की ओर से दी गयी नयी जिम्मेदारी के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी किया। महेश कश्यप ने पार्टी के तहत दी गयी नयी जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी उन्हें जहां भी जो जिम्मेदारी देगी उसे वह पूरी गंभीरता से निभायेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने के लिए वह पूरी शिद्दत से काम करेंगे।श्री कश्यप को पार्टी में एक बार फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने से झांसी के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि श्री कश्यप ने अपने राजनीतिक जीवन का शुरूआत समाजवादी पार्टी से ही की। सक्रिय राजनीति में वह 2012 मेंआये जब उन्हें जिला सचिव बनाया गया । इसके बाद व 2013 में रायकवार समाज के अध्यक्ष रहे, 2016युवजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष , 2018में फिर इसी संगठन के अध्यक्ष चुने गये। इसके बाद उन्हें 2020 में झांसी जिला ईकाई का अध्यक्ष बनाया गया हालांकि 2021 में तीन माह के लिए पदमुक्त कर दिया गया लेकिन फिर से उन्हें जिम्मेदारी मिली और अब प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन