झांसी 22 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर एक चलती कार में कार लग गयी और उसमें सवार लोगों ने कार से जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचायी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र कार से भांडेर से झांसी आ रहे थे । वह जैसे ही चिरगांव थानाक्षेत्र में पहाड़ी गांव के नजदीक पहुंचे तो उनकी कार से धुंआ निकलने लगा। इससे पहले ही दोनों कुछ समझ पाते अचानक ही कार में आग लग गयी और दोनों पिता पुत्र ने किसी तरह धधकती कार से कूदकर जान बचायी।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर जब तक आग बुझायी तब तक कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो चुकी थी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
