झांसी 21 सितंबर। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा और बुंदेलखंड अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज एक रथ यात्रा निकाली गई।
यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ता और महानगर के लोगों ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग के समर्थन में जमकर नारे लगाए। यात्रा हजारी से शुरू होकर शहर भर के मुख्य इलाकों से गुजरते हुए निकाली और इसका समापन कचहरी स्थित गांधी उद्यान में किया गया।

महानगर में इस रथ यात्रा का विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संगठनों और लोगों ने स्वागत किया और रथ यात्रा पर पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई।
गांधी उद्यान में रैली के समापन पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी , राजनाथ सिंह जी और उमा भारती जी ने 3 साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य बनाने का वादा हम बुंदेलियों से किया था। आज 3 साल की जगह 10 साल से ऊपर का समय गुजर चुका है।

उन्होंने बताया कि रथ यात्रा का मकसद बड़ी संख्या में समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में लोगों को ‘राम कौ कौल ‘ अभियान से जोड़ना है जिससे राज्य निर्माण के लिए चुनावी बुंदेली बनने और मौन धारण करने वालों को चुनाव हराया जा सके क्योंकि जो बुंदेलखंड राज्य का नहीं वह किसी काम का नहीं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने भी समर्थन और स्वागत किया।
रथ यात्रा का नेतृत्व मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय, अमित खंगार हरिमोहन पांचाल ,लोकेंद्र सिंह हमीरपुर ,रंजना खंगार रहीं। यात्रा के प्रभारी ओंकार सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय महासभा रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
