झांसी 21 सितंबर । झांसी जनपद की मोंठ तहसील आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले लिपिक के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष अजय कुमार गौतम पुत्र अमर सिंह निवासी तहसीलपुरा मोंठ ने पत्र देते हुए बताया कि एक किता दुकान कटरा बाज़ार मेन रोड में 5 अप्रैल, 2023 में वेद प्रकाश दुबे से क्रय की थी जिसका नामांतरण हेतु प्रार्थना पत्र नगर पंचायत मोंठ में 16 मई, 2023 को दिया था, तथा शुल्क देकर रसीद भी कटवा ली थी। जिसका मानचित्र भवन निर्माण करवाने हेतु प्रार्थी ने शुल्क जमा किया जिसकी रसीद 24 जनवरी, 2024 में 2200 की काट दी गई लेकिन आज तक नामांतरण नहीं किया गया। नगर पंचायत कर्मचारी लगातार परेशान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 6 माह से लगातार नगर पंचायत मोंठ के चक्कर लगा रहे हैं। इसी प्रकार मुन्नालाल कुशवाहा ने भी शिकायत की। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत मोंठ के लिपिक राजीव कुमार यादव को दायित्वों की निर्वहन में शिथिलता एप लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, डीएफओ जेबीशेंडे, एसडीएम प्रदीप कुमार , क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
