बुंदेलखंड का कठिया गेंहू

बुंदेलखंड का कठिया गेंहू चला राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय बाजार की ओर

//
झांसी 19 सितंबर।  बुंदेलखंड के कठिया गेंहू को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार और नाबार्ड के प्रयासों से जीआई टैग हासिल हो गया है । सरकार के विशेष प्रयासों से अब यह स्थानीय उत्पाद देशी और विदेशी बाजारों में नजर आयेगा।
झांसी के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक प्रखर कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड के कठिया गेहूं को जीआई मिलने से उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिलेगी। इससे कठिया गेहूं के उत्पादन से जुड़े किसानों की आय में वृद्धि होगी।
जीआई टैग का उपयोग कर इस उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने की तैयारी की जा रही है। कृषि विपणन विभाग को इसके लिए नोडल की जिम्मेदारी दी गयी है। झांसी के किसान उत्पादन संगठन को जीआई टैग हासिल करने में सफलता मिली है ।
जीआई टैग के उपयोग के लिए जनपद स्तरीय जीआई अनुश्रवण कमेटी का गठन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में किसानों को जीआई उत्पाद के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पैदावार और बिक्री के सम्बन्ध में किसानों को मदद प्रदान की जाएगी। किसान उत्पादक संगठनों से बात करके इस बात का डेटा तैयार किया जा रहा है कि जिले में कितने किसान कठिया गेहूं के उत्पादन से जुड़े हुए हैं। उन्हें बेहतर पैकेजिंग की व्यवस्था के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे उन्हें उत्पाद का बेहतर कीमत हासिल हो सकेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Next Story

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के आश्वासन के बाद हुई समाप्त

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)