एडीएम नमामि गंगे

एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

/

झांसी 19 सितंबर । बुंदेलखंड के झांसी में कार्यरत एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार का आज दिल का दौरा पड़ने ने निधन हो गया। जिला प्रशासन ने श्री कुमार के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने शोक संदेश में संतप्त परिजनों  के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।

एडीएम नमामि गंगे का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एसडीएम टहरौली अजय कुमार यादव ने बताया कि एडीएम को 10 सितंबर को शुगर का स्तर बढ़ा होने के कारण यहां साइलेंट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें यहां बुंदेलखंड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेदांता भेज दिया गया था।

श्री यादव ने बताया कि अगले ही दिन उनका ऑपरेशन कर दिया गया था। ऑपरेशन के बाद उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक था और वह 13 सितंबर को झांसी आ गये थे। एडीएम का पूरा परिवार झांसी में ही है। इसके बाद आज वह नियमित जांच के लिए लखनऊ गये थे।  जांच कराते समय ही अस्पताल में उन्हें एक बार फिर से दिल का दौरा पड़ा , चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाये।

श्री कुमार इससे पहले रायबरेली में तैनात थे और वह चंदोली के मूल निवासी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था और पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन:प्रदीप जैन

Next Story

बुंदेलखंड का कठिया गेंहू चला राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय बाजार की ओर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)