बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

बीयू में छात्राओं के हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन बैकफुट पर, हटायी गयीं वॉर्डन

//

झांसी 17 सितंबर । झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के महिला छात्रावास में तमाम तरह की खामियों को लेकर छात्राओं के प्रदर्शन और आक्रोश के बीच मामले को तूल पड़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्तमान वॉर्डन को पद से हटाकर उनके स्थान पर नयी नियुक्ति कर दी है।

इस संबंध में कुलसचिव विनय कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को दी गयी जानकारी के अनुसार झलकारी बाई महिला छात्रावास की छात्राओं द्वारा किये गये प्रदर्शन के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वर्तमान वॉर्डन डॉ़ अचला पाण्डेय  को पद से हटाकर उनके स्थान पर डॉ़ सोमा अनिल शर्मा की नियुक्ति कर दी गयी है।साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति भी गठित किये जाने की जानकारी दी, इस समिति द्वारा जो रिपोर्ट पेश की जायेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले पर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को भी पत्र लिखा है। इससे पहले विश्वविद्यालय में दिन भर कुलपति की मीटिंगों का दौर चलता रहा और विश्वविद्यालय का पक्ष जानने  पहुंचे पत्रकारों से मिलने से भी कुलपति बचते रहे । दिन बार की रस्साकशी के बाद यह पत्र जारी किया गया।

गौरलतब है कि सोमवार रात महिला छात्रावास में एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर काफी देर तक कोई चिकित्सीय सुविधा न मिलने के बाद छात्राएं गुस्से में आ गयी और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्याल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।  छात्रावास में तमाम तरह की खामियों को लेकर छात्राओं ने संबंधितों पर गंभीर आरोप लगाये। उनका आरोप था कि वॉर्डन को इस बारे में जानकारी देने के लिए जब आया ने फोन किया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। बाद में सुरक्षा गार्ड के द्वारा लाये गये ऑटो में बैठाकर बीमार छात्रा को अस्पताल ले जाया गया।

आक्रोशित छात्राओं ने छात्रावास में तमाम तरह की खामियों जैसे खाने में कीड़े और कंकड व धूल निकलने, बिजली की अव्यवस्था होने, बाथरूम में नल टूटे होने और दरवाजों में कुंडियां ही नहीं होने जैसे गंभीर आरोप लगाये।

छात्रावास के बवाल की सूचना पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी रहीं और वॉर्डन को हटाये जाने की मांग करती रहीं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आक्रोशित छात्राओं को हंगामा देर रात तक जारी रहा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी पर जमकर बरसे लाल सिंह आर्य

Next Story

मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े पर सांसद अनुराग शर्मा ने लगायी झाड़ू

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से