महानगर का जायजा

त्योहारों के मद्देनजर आला अधिकारियों ने लिया महानगर का जायजा

/

झांसी 16 सितंबर।बुंदेलखंड के झांसी जनपद में  बारावफात, जलविहार व गणेश विसर्जन के मद्देनजर आला अधिकारियों ने थाना नबावाद क्षेत्र में सोमवार को  सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

महानगर का जायजा

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस बल के साथ   सैयर गेट स्थित मरकजी मस्जिद, ओरछा गेट, गंज, खोया मण्डी, बड़ाबाजार, बिसाती बाजार, सर्राफा बाजार, मिनर्वा चौराहा आदि मुख्य मार्गो पर पैदल भ्रमण के दौरान धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।  साथ ही किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न करने एवं त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा अफवाहों से बचने की अपील की गयी।

 

महानगर का जायजा

रेन्ज के सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों तथा क्यूआरटी टीमों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं बाक्स फॉरर्मेशन में ड्यूटी लगाये जाने तथा रास्तों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर भी ड्यूटी लगाकर ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश दिये गये ।

भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर  ज्ञानेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जनपद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 01 लाख से अधिक मामले

Next Story

आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी पर जमकर बरसे लाल सिंह आर्य

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को