झांसी 12 सितंबर । बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र में गुरूवार को कुंए में रखी समरसिबल की खराबी ठीक करने उतरे एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि चिरगांव के संतरी डेरा में मनोज कुशवाहा की 40 फिट गहराई में रखी मोटर में कुछ खराबी आयी जिसे ठीक करने के लिए मनोज सहित चार लोग नीचे उतरे लेकिन गहराई में पहुंचने पर एक की मौत हो गयी ।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस को 112 के माध्यम से संतरी डेरा में चार लोगों के कुंए में फंसने की जानकारी मिली थी।
जानकारी मिलने के बाद थाने की पुलिस और पीआरवी पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला की कुंए में रखी मोटर की खराबी ठीक करने मनोज सबसे पहले कुंए में उतरा था लेकिन नीचे जाकर उसकी हालत बिगड गयी और उसकी मदद के लिए उसका पुत्र अंकुश कुशवाहा (20) नीचे उतरा लेकिन उसकी हालत भी बिगड़ गयी। इसके बाद मनोज के पिता परशुराम कुशवाहा कुंए में उतरे लेकिन नीचे जाकर उनकी तबीयत भी खराब होने लगी । इसके बाद पास का एक व्यक्ति संदीप कुशवाहा नीचे गये।
पुलिस और लोगों की मदद से बाद में चारों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने अंकुश (20) को मृत घोषित कर दिया। पशुराम और मनोज की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। संदीप की हालत स्थिर बनी हुई है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन