झांसीवासियों के लिए खुशखबरी

झांसी नगर निगम बढ़ाये गए हाउस टैक्स की गलतियों का करेगी समाधान

/
झांसी 09 सितंबर । स्मार्ट सिटी झांसी में बढ़े हुए हाउस टैक्स को लेकर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए  नगर आयुक्त ने अब आखिरकार गृहकर समाधान शिविर  लगाए जाने की घोषणा की है ।
झांसीवासियों  के लिए खुशखबरी
झांसीवासियों के लिए खुशखबरी
झांसी-महानगर में लंबे समय से चल रहे विरोध को देखते हुए आज महापौर बिहारी लाल आर्य के  निर्देशन में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने ग्रह कर समाधान शिविर खोले जाने की सूचना दी है ।
जी.आई.एस. सर्वे में गृहकर की त्रुटियों का समाधान करने के लिए माह के प्रत्येक बुधवार को समय प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक कार्यालय नगर निगम, झाँसी के कर अनुभाग के कक्ष सं0. 07 में गृहकर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
भवन स्वामी प्रार्थना पत्र के साथ साक्ष्य- भवन के गृहकर का पुराना बिल,भवन के गृहकर का बढ़ा हुआ बिल, भवन के बैनामा/भवन के स्वामित्व से सम्बन्धित साक्ष्यों की फोटोकॉपी, भवन का वर्तमान फोटो , आधार कार्ड की फोटो, प्रस्तुत करने के उपरान्त गृहकर में नियमानुसार संशोधन करा सकते है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर में चेक डैम में डूबे तीन चचेरे भाई बहन

Next Story

सांसद अनुराग शर्मा ने योगी,ब्रजेश पाठक और दयाशंकर सिंह से मिल की जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।