झांसी 08 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी जनपद के गुरसराय ब्लॉक में सियार के हमले में तीन लोग घायल हो गये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वनाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला ने रविवार को बताया कि टहरौली तहसील के रनियारा गांव में सियार के हमले हुए हैं जिसमें सियार ने दो पुरुष और एक महिला को निशाना बनाया है। ग्राम प्रधान से इस संबंध में मिली जानकारी के बाद गांव में पिंजरा लगाया गया है।
ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया कि सियार के हमले शनिवार से शुरू हुए । गांव में तीजा की पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी दौरान सियार वहां घुस गया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया । सियार के इस हमले में दो ग्रामीण हरिओम (60) और डालचंद (65) घायल हो गये ।
उन्होंने बताया कि आज सुबह गांव की एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला जब पानी भरने मंदिर पर गयी तो सियार ट्रैक्टर के नीचे छिपा बैठा था और उसने महिला पर हमला कर दिया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि घायल ग्रामीणों का वन विभाग की टीम ने इलाज कराया है और उनको सुरक्षित गांव में भेज दिया गया है। सियार के हमले को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पिंजरा भी लगा दिया गया है। यदि सियार की गतिविधि के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो मौके पर पहुंच कार्रवाई की जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन