ललितपुर 06 सितम्बर । बुंदेलखंड में ललितपुर के पाली थानाक्षेत्र में लापता एक किसान का शव में आज पड़ोसी के खेत में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
थाना पाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम करमरा निवासी गोरेलाल (62) पुत्र भूरे बीते बुधवार को अपने घर से खेत पर जाने की कहकर निकला था, जब वह देर सायं तक अपने घर वापिस नहीं आया, तो उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
आज उसके परिजन जब लापता वृद्ध को ढूंढने में लगे हुये थे, उसी समय उन्हें गांव के ही एक किसान ने बताया कि उनके पिता का शव उनके ही पड़ोसी के खेत में पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे व वृद्ध गोरेलाल को मृत अवस्था में देखकर उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन