झांसी 05 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में मदर इंडिया कॉन्वेंट जू. हाई स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर “शिक्षक दिवस और हमारी जिम्मेदारियां”विषय पर संगोष्ठी/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का आयोजन अर्चना राय सभासद के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौरसिया, प्रदीप राय के विशिष्ट आतिथ्य एवं अंकित गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य की पूर्ण जिम्मेदारी होती है, वक्ताओं ने कर के सीखने पर (प्रेक्टिकली) विशेष जोर दिया l वक्ताओं ने कहा कि पठन पाठन के साथ बच्चों में व्यवहारिक व सामाजिक गुणों को समाहित करना भी शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य व दायित्व होता है l शिक्षक समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति होता है जिस पर नौनिहालों का भविष्य निर्भर होता है l शिक्षकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है l
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अभिभावक गण, श्रीमती नाज़नीन,अशरफ, चंद्रशेखर पांडेय, लोकेश, राजू, सलमान, खालिद आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन एवम आभार फारूक एड.ने व्यक्त किया l
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन