झांसी 04 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी में पुलिस ने अलग अलग थानाक्षेत्रों में महिलाओं के साथ छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों पर शिकंजा कस लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले तीन दिनों में थाना नवाबाद और सीपरीबाजार में महिलाओं के साथ लूट को अंजाम देने वाले अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों की धरपकड़ के लिए टीमों को गठन किया गया था।
सीपरी बाजार पुलिस को आज सुबह तड़के मुखबिर से सूचना मिल कि महिलाओं के साथ लूट को अंजाम देने वाले बदमाश सीपरी बाजार के इलाके में लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं।
इस सूचना पर थाना पुलिस और स्वाट की टीम ने बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। खुद को पुलिस से घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एक बदमाशपैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रद्युम्न् निवासी दतिया मध्य प्रदेश और दीपेश निवासी रक्सा थाना जिला झांसी उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन