झांसी 30 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांग पेंशन को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की है कि दिव्यांगजन पेंशन के लिए आधार लिंक अनिवार्य है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने घोषणा की है कि दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किश्त की धनराशि 15 सितंबर 2024 के बाद ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। यह निर्देश 27 अगस्त को लखनऊ स्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए थे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने संबंधित बैंकों में जाकर जल्द से जल्द अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पर पेंशन की राशि मिल सके।
इस प्रक्रिया के तहत केवल उन्हीं बैंक खातों में राशि भेजी जाएगी, जो आधार और एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से लिंक हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन