झांसी ,29 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में मऊरानीपुर पुलिस ने एक घर के अंदर नाल बंद जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है ।
थाना मऊरानीपुर पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि गुरसराय रोड नीलम ढाबा के पास एक मकान को अशोक श्रीवास्तव और पूरन अग्रवाल द्वारा जुए के अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और प्रतिदिन जुआ खेलने वाले जुआरी से नाल के तौर पर रुपए लेता है।
पुलिस की छापेमारी के दौरान मकान मालिक अशोक श्रीवास्तव और पूर्ण अग्रवाल मौके से फरार हो गए जबकि अन्य 11 लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया । पुलिस ने मौके से 2,51,200 रुपये नकद, 52 ताश की गड्डी, 37,190 रुपये की नगदी और 15 एंड्रॉयड स्मार्टफोन बरामद किए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मऊरानीपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मकान के मालिकों और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन