झांसी 26 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में प्रेमनगर थाना छेत्र में महावीरन के नगरा में किराए के कमरे में एक युवक का शव बरामद किया गया ।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम संतोष कुमार झा ( 38) है । वह काफी दिनों से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था । काफी दिनों से वह काम पर भी नही जा रहा था । संतोष कुमार झा महावेरन नगरा में ज्योति निगम के घर में किराए से रहता था । उसकी बीवी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने मायके गई थी ।रोज की तरह वह घर पर आया और सो गया लेकिन सुबह मृत पाया गया । जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधिक कार्रवाई की जायेगी ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन