वेज बिरयानी में मिली मरी छिपकली

वेज बिरयानी में मिली मरी छिपकली, सभी काउंटर व गोदाम सील

/

झांसी 26 अगस्त। बुंदेलखंड में झांसी की आइकॉनिक रोड कहलाने वाले बीकेडी से ईलाइट जाने वाले मार्ग पर लगे फूड काउंटर “ लाजवाब हैदराबादी बिरयानी” के खाने में एक मरी हुई छिपकली मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद इसके सभी आउटलेट और गोदाम सील कर दिये गये हैं।

वेज बिरायानी पैक कराकर घर ले जाने वाले शख्स ने जब खाने के लिए  पैकेट खोला तो उसमें एक तली भुनी छिपकली नजर आयी ।इसके बाद ग्राहक फूड काउंटर पर वापस आया और मामले की शिकायत की। इस बीच बिरयानी में मरी छिपकली पाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो के वायरल होने के बाद खाद्य विभाग की तंद्रा टूटी और विभाग के अधिकारी सोमवार को फूड काउंटर पर जा पहुंचे। काउंटर पर बिरायानी के सैंपल लिए गये साथ ही दूसरे जरूरी कागजाताें की भी जांच की गयी।

वेज बिरयानी में मिली मरी छिपकली

 जांच के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैनिक कुमार सिंह ने बताया कि बिरयानी के सैंपल ले लिए गये हैं और इनकी जांच की जायेगी। फूड काउंटर पर आने वाला खाना जिस गोदाम से बनकर आता है वहां का लाइसेंस भी नहीं पाया गया है इसलिए इस चेन के सभी काउंटर और गोदाम सील कर दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग कल से महानगर के विभिन्न स्थानों पर चलने वाले फूड काउंटरों की जांच का अभियान शुरू करेगा।

मामले के प्रकाश में आने के बाद लोगों का कहना है कि महानगर में जगह जगह फूड काउंटरों पर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता और इन काउंटर को लगाने की इजाजत देने में नियमों की गंभीर अनदेखी करने तथा लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मामलों में प्रशासन का ढुलमुल रवैया भी खुलकर सामने आया है।

महानगर की आइकॉनिक रोड पर स्थित फूड काउंटर पर इस तरह के मामले सामने आना न केवल खाद्य विभाग बल्कि नगर निगम की गंभीर लापरवाही को भी रेखांकित करता है। ऐसे फूड काउंटरों की नियमित जांच और लाइसेंस के नवीनीकरण आदि के मामले में विभागों का ढुल मुल रवैया कहीं न कहीं आम जन के बड़ा खतरा पैदा करता है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

Next Story

तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की 08 गाड़ियां बरामद

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)