झांसी 24 अगस्त । बुंदेलखंड में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह नाले में एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी।
लाेगों ने युवक का शव नाले में पड़ा देख पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान सनी जायसवाल(28) के रूप में की गयी है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि सनी मजदूरी का काम करता था। इस मामले में परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गयी है। घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन