ललितपुर 23 अगस्त। बुंदेलखंड के ललितपुर में आज कार की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गयी व दूसरा घायल हो गया।
थाना बानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिल्ला निवासी नीरज 35 वर्ष पुत्र रमेश लोधी अपने दोस्त सूर्यपाल 32 वर्ष पुत्र मानसिंह के साथ बाइक से बानपुर जा रहा था।
जब वह ग्राम छिल्ला के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों बाइक सहित गिर गये,। वहां पर उपस्थित राहगीरों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त नीरज को मृत घोषित कर दिया एवं सूर्यपाल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कर लिया, उसका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन