झांसी 21 अगस्त । देशभर और विशेष रूप से बुंदेलखंड में जल के महत्व को लेकर जनजागरण में जुटे जलयोद्धा पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे के नेतृत्व में चल रही जलकोषयात्रा आज वीरांगना नगरी झांसी पहुंची।यात्रा के दौरान लोगों को जल महत्व को समझाया गया और संरक्षण की जरूरत को रेखांकित किया गया।
राजधानी लखनऊ से जनपद झांसी के बबीना विकासखंड पहुंची जलकोषयात्रा का विकास खण्ड बबीना के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में उप निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग एस एन त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी राम अवतार सिंह, नोडल अधिकारी मनीष कुमार कनोजिया एवं सहायक भू-भौतिकविद आकाश दीप आदि ने स्वागत किया। इसके बाद विकास खण्ड सभागार में “जल की उपयोगिता
एवं महत्व” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जल यो़द्धा पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे ने कहा “ जल है तो कल है” बावजूद इसके हम लोग बेवजह जल को बर्बाद कर रहे हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का समाधान जल संरक्षण, जल संचयन एवं जल के कुशल प्रबन्धन से ही है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, मनुष्य का जीवन पूरी तरह जल पर ही निर्भर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री त्रिपाठी ने कहा कि अटल भूजल योजना अन्तर्गत जनपद की 31 ग्राम पंचायतों में आज किये गये प्रयासों
का लाभ आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सवारने का काम करेगी। विशिष्ठ अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने किसानों को जल संरक्षण के लिए पौधारोपण करने की नसीहत दी।
प्रसिद्ध समाज सेवी ध्रुव सिंह ने जल के बिना जीवन की कल्पना को अधूरा बताते हुए कहा कि, भूजल का संचयन एवं संवर्धन करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। इसलिए हमें चाहिए कि हम मिलकर भूजल को बर्बाद होने से बचाएं।
खण्ड विकास अधिकारी राम अवतार ने कहा कि, पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए। हम सब मिलकर अपने सामुहिक प्रयासों से बढ़ते भूजल के संकट को रोक सकते हैं।
अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी मनीष कुमार कनोजिया ने कहा कि, अटल भूजल योजना अन्तर्गत जनपद की 31 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के सहियोग से अमृत सरोवर, तालाब, चेकडेम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य जल संरचनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। मंच का संचालन परमार्थ समाज सेवी संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर मान सिंह राजपूत ने किया।
पानी पाठशाला लगाकर बच्चों को किया जागरूक
जल कोष यात्रा के अन्तर्गत बबीना विकास खण्ड परिसर में पानी पाठयशाला का आयोजन कर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया,जिसमें श्री लाल बहादुर शास्त्री इण्टर काॅलेज एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस बीच परमार्थ समाज सेवी संस्थान के पंकज गौतम एवं सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेन्टेशन एण्ड रिसर्च के श्री इंद्रसेन वर्मा ने पानी पाठयशाला लगाकर बच्चों को भूजल संचयन, भूजल के कुशल प्रबन्धन एवं जल बजट की जानकारी दी।
पानी की जंग में हम सब संग में…नारे से गूंजी जल कोष यात्रा
जल यो़द्धा उमाशंकर पाण्डे के नेतृत्व में खण्ड विकास कार्यालय से जल कोष यात्रा का शुभारम्भ किया गया। उप निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग सहित अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर जल कोष यात्रा को रवाना किया। जल कोष यात्रा पंचायत भवन होते हुए बाजार से वापस खण्ड विकास कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुयी।
जल कोष यात्रा में एक ओर जहां अतिथि हाथ में झण्डी लेकर आगे चल रहे थे, तो उनके पीछे स्कूली बच्चों व महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग भूजल संरक्षण के नारे लिखी तख्तियां लेकर आगे चले रहे थे। इस बीच पूरा माहौल पानी की जंग में हम सब संग में, जल ही जीवन है, जल है तो कल, हम सबने यह ठाना है वर्षा जल बचाना है आदि नारे से गूंज रहा था।
जल स्रोत का पूजन किया, बनायी मानव श्रृंखला
जल यो़द्धा पद्मश्री ने अटल भूजल योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बबीना रूरल में गौशाला के पास निर्मित अमृत सरोवर का पूजन किया। इस बीच उनके सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस बीच जल स्रोत पर चैपाल सहित मानव श्रृंखला बनाकर गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में रोकने का संदेश दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन