झांसी 14 अगस्त । बुंदेलखंड में झांसी के थाना समथर क्षेत्र में गुमशुदा युवक की लाश आज नहर से बरामद की गई ।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरिओम सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय रितेश अपने चाचा को बस स्टैंड छोड़ने गया था तब से वह लापता था । उसके पिता रमाशंकर ने थाना समथर में शिकायत दर्ज कराई थी ।तभी से पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी थी ।
पुलिस की तलाश के बाद युवक की मोटरसाइकिल आज नहर के पास क्षतिग्रस्त हालत में मिली । जिसके बाद नहर का पानी कम कराया गया और गोताखोरों की मदद से लाश बरामद की गई ।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम की जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन
