झांसी 13 अगस्त । झांसी के बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में आम जनमानस में कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों की भूमिका पर आज सेमीनार का आयोजन किया गया ।

मेडिकल कॉलेज की एसपी एम विभाग सहायक आचार्य डॉ. सुधा शर्मा ने बताया कि कैंसर जैसी बीमारी के इलाज से सर्वथा बेहतर है कि कैंसर को रोका जाए इसके लिए हाई रिस्क बिहेवियर एवं सामान्य लक्षणों के दिखाने पर मरीजों को नियमित रूप से स्क्रीनिंग करनी चाहिए स्क्रीनिंग से कैंसर के होने की जितनी जल्दी पुष्टि होगी प्रभावित व्यक्ति के समुचित उपचार से उसकी जीवन प्रत्याशा उतनी ही अधिक बढ़ेगी ।
उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देकर बताएं कि भारत में हर साल 123907 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है और लगभग 77348 महिलाएं इस बीमारी से अपना जीवन गवा देते हैं यदि महिलाओं की प्राथमिक स्थिति में स्त्रीलिंग होकर बीमारी का पता चल जाए तो अधिकांश महिलाओं की सही इलाज से जान बचाई जा सकती है ।

सेमिनार में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में होने वाले कैंसर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई बताया गया कि ओरल कैंसर सर्वाधिक घातक कैंसर है इससे बचाव के लिए बच्चों को अपने छात्र जीवन सहित तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचना चाहिए ।
इस दौरान बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस के राय ने कहा कि छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के सेमिनार आयोजित किया जा रहे हैं जिससे कि वह समझ में जागरूक प्रहरी के रूप में काम कर सकें ।
कार्यक्रम में डॉ चंचल कुमारी ,डॉ दीपा सिंह, डॉ शिल्पी शर्मा ,डॉ राजेंद्र प्रसाद , डॉ अजीत गुप्ता, डॉ अजय प्रजापति आदि मौजूद रहे । सेमिनार में महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।