बीयू को मिली ए डबल प्लस की रेटिंग

बीयू को मिली ए डबल प्लस की रेटिंग, परिसर में मनाया गया जश्न

//

झांसी 07 अगस्त। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने वीरांगना नगरी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू ) की ग्रे को ए प्लस से बढ़ाकर ए प्लस प्लस कर दी है और बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में ग्रेड उन्नयन का जश्न मनाया गया।

बीयू को मिली ए डबल प्लस की रेटिंग

 विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग सुधार पर समस्त बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिवार के द्वारा भव्य आयोजन कर समस्त शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनके अभूतपुर  योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि नेक पीयर टीम द्वारा विश्वविद्यालय का इंस्पेक्शन दिसंबर 12 से  14 दिसंबर 2023 में किया गया था जिसमें  विश्वविद्यालय को शैक्षणिक शोध गवर्नेंस एवं अन्य क्राइटेरियों पर परखा गया और उसके उपरांत 21 दिसंबर 2023 का नेक बेंगलुरु के द्वारा  परिणाम घोषित किया गया जिसमें मात्र .04 अंको से विश्वविद्यालय को ए डबल प्लस के स्थान पर ए प्लस प्राप्त हुआ । इस पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा कुलपति के निर्देशन पर नेक से अपील की गई और पुख्ता दस्तावेजों के साथ प्राप्त अंकों में सुधार के लिए आवेदन किया  गया। नेक ने माना कि कुछ स्थान पर ओवरसाइट के कारण कुछ डॉक्यूमेंट के मूल्यांकन नहीं हो पाने  के कारण चूक हुई है और विश्वविद्यालय के अपील के प्रेजेंटेशन के उपरांत विश्वविद्यालय को उच्चतम ग्रेड ए डबल प्लस प्रदान किया गया ।

बीयू को मिली ए डबल प्लस की रेटिंग

परिसर में जश्न के माहौल के बीच कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे  ने बताया कि नैक मूल्यांकन के लिए हमें निरंतर शासन स्तर से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शासन के अफसरों का कुलपति ने आभार जताया। कुलपति ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को   ए प्लस,प्लस ग्रेड मिला है। विश्वविद्यालय अब उत्तर प्रदेश के ही नहीं राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में आ गया है।साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर ए प्लस प्लस ग्रेड वाले  विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है। इससे शिक्षकों को पेपर प्रेजेंटेशन, परियोजनाओं,   शोध , शक्षणिक गुनवता आदि के लिए सरकारी एजेंसियों से फंडिंग प्राप्त होगी। शिक्षकों को कैरियर उन्नयन  के अवसर प्रदान होंगे। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश और प्लेसमेंट बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश शासन और भारत सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से जो अनुदान प्राप्त होता है,

कुलपति  ने बताया कि इससे  विश्वविद्यालय का अकैडमिक स्टेटस बदल गया। इस ग्रेड के मिलने के बाद केन्द्र व राज्य सरकार से और अधिक अनुदान प्राप्त होगा तो शिक्षको के हाथों में बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। परिसर में प्लेसमेंट को बड़ी कम्पनियां आएंगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विश्वविद्यालय अब अपने नए ग्रेड के अनुसार देश व विदेश में शामिल समकक्ष विश्वविद्यालयों के  साथ अनुबन्ध कर सकेगा। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बड़े स्तर के ग्रेड के  विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक आदान-प्रदान  बढ़ेगा।

प्रदेश शासन व केन्द्र सरकार की कई परियोजनाओं का अनुदान मिल सकेगा, जो अभी तक प्राप्त नहीं होता था। इससे ग्राण्ट की राशि भी बढ़कर प्राप्त होगी। जाहिर है इससे विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधाएं और बेहतर होगी।

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, वित्त नियंत्रक परमोद सिंह एवम समस्त डीन के द्वारा  अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलपति को बधाई दी गई।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सरकारी बस से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गरौंठा विधायक

Next Story

बच्चों से भरी वैन नहर में पलटी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को